निर्वाचक नामावली का ड्राफ्ट प्रकाशित, उप जिला अधिकारी ने जनप्रतिनिधियों के साथ किया अवलोकन
चोलापुर (जनवार्ता)। राजस्व उपखंड अधिकारी (SDM) तथा सहायक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी श्री पिनाक पाणि द्विवेदी ने मंगलवार को चोलापुर ब्लॉक विकास अधिकारी के कार्यालय में आयोजित विशेष मतदाता पंजीकरण केंद्र का दौरा किया और निर्वाचक नामावली के ड्राफ्ट का प्रकाशन किया।
इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर अधिकारी ने मतदाता सूची की समीक्षा की तथा पंजीकरण प्रक्रिया से संबंधित जानकारी प्राप्त की। उन्होंने केंद्र पर आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।श्री द्विवेदी ने नागरिकों से अपील की कि वे प्रकाशित मतदाता सूची के ड्राफ्ट की जांच अवश्य करें। यदि किसी पात्र मतदाता का नाम छूट गया है, अथवा किसी गैर-पात्र व्यक्ति का नाम शामिल हो गया है, तो वे निर्धारित प्रक्रिया के तहत आपत्ति या दावा पेश कर सकते हैं। इससे अंतिम मतदाता सूची को और अधिक सटीक एवं व्यापक बनाने में मदद मिलेगी उक्त जानकी।


