रमना एसटीपी प्लांट में कर्मचारी ने लगाई फांसी
वाराणसी (जनवार्ता) : लंका थाना क्षेत्र के रमना स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) में एक युवा कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान लवकुश पटेल (24 वर्ष), निवासी राजातालाब के रूप में हुई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना बुधवार को सामने आई जब प्लांट में कार्यरत लवकुश का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। मौके पर पहुंची लंका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
घटना का सबसे दुखद पक्ष यह है कि लवकुश का विवाह मात्र पिछले महीने ही हुआ था। नवविवाहित जीवन की शुरुआत में ही इस युवक द्वारा उठाया गया यह कदम परिवार और आसपास के लोगों में शोक की लहर दौड़ा दी है।
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। आत्महत्या के सटीक कारण सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

