रोहनियां में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो चेन स्नैचर घायल
वाराणसी (जनवार्ता)। रोहनियां थाना क्षेत्र के भदवर के पास शुक्रवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो चेन स्नैचर घायल हो गए। घायलों की पहचान शामली जनपद के रहने वाले संदीप और महेश के रूप में हुई है। दोनों बदमाश वाराणसी में चेन स्नैचिंग और लूटपाट की कई वारदातों को अंजाम दे चुके थे।
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश क्षेत्र में सक्रिय हैं। इसके आधार पर वाराणसी एसओजी और रोहनियां पुलिस की संयुक्त टीम ने भदवर के पास घेराबंदी की। घिरने पर बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें संदीप और महेश के पैर में गोली लगी। दोनों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस के अनुसार, दोनों बदमाश गैर जनपद के हैं और वाराणसी में लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त थे। उनके कब्जे से हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है ।