तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा ने किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन
वाराणसी (जनवार्ता) | वाराणसी। भारतीय क्रिकेट टीम के वरिष्ठ तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा गुरुवार को बाबा विश्वनाथ के दरबार में पहुंचे। उन्होंने पूरे विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर मंदिर में तीन घंटे तक रुककर श्रद्धापूर्वक दर्शन किए और आशीर्वाद लिया।
इस दौरान मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालु भी उनके साथ “हर हर महादेव” के जयकारे लगाते नज़र आए। खिलाड़ी की एक झलक पाने को लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला।
श्रद्धालुओं का कहना था कि इशांत शर्मा के आगमन से मंदिर का माहौल और भी भक्तिमय हो गया।