आईआईवीआर में पाँच दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
वाराणसी (जनवार्ता) । भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान (आईआईवीआर), शाहंशाहपुर में किसानों को उन्नत खेती की तकनीकों से अवगत कराने के लिए पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में देवघर, ओडिशा से आए 25 प्रगतिशील किसानों को फसल विविधिकरण पर प्रशिक्षित किया जा रहा है। कार्यक्रम विकल्प विकास, देवघर, ओडिशा द्वारा प्रायोजित है और संस्थान के निदेशक डॉ. राजेश कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित हो रहा है।
प्रधान वैज्ञानिक डॉ. नीरज सिंह के समन्वय में चल रहे इस प्रशिक्षण में किसानों को उन्नतशील सब्जी प्रजातियों, आधुनिक उत्पादन तकनीकों, ग्राफ्टिंग, प्राकृतिक व जैविक खेती, सूक्ष्म जीवों की भूमिका, बीज उत्पादन, पौधशाला प्रबंधन, कद्दू व गोभी वर्गीय सब्जियों, टमाटर, भिंडी, जड़ वाली सब्जियों की वैज्ञानिक खेती, रोग-कीट प्रबंधन, तुड़ाई उपरांत भंडारण और प्रसंस्करण की नवीन तकनीकों पर विस्तृत जानकारी दी जा रही है।
यह प्रशिक्षण किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी आय बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।