काशीराम आवास में 100 केएलडी एसटीपी की रखी आधारशिला

काशीराम आवास में 100 केएलडी एसटीपी की रखी आधारशिला

31 मार्च 2026 तक पूरा होगा कार्य

rajeshswari

वाराणसी(जनवार्ता)। महापौर अशोक कुमार तिवारी ने मंगलवार को काशीराम आवास कॉलोनी में 100 केएलडी क्षमता वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। कोटक महिंद्रा बैंक के सीएसआर फंड से बनने वाला यह प्लांट 31 मार्च 2026 तक पूरा किया जाएगा।

लगभग ढाई करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाला यह एसटीपी कॉलोनी के एक ब्लॉक के 1000 फ्लैटों का सीवेज निस्तारण करेगा, जिससे करीब तीन हजार लोगों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। प्लांट से प्राप्त शोधित जल का उपयोग पार्कों की सिंचाई और अन्य आवश्यक कार्यों में किया जाएगा।

शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वाराणसी में चारों ओर विकास कार्य हो रहे हैं। काशीराम आवास गरीबों के लिए बनाई गई योजना थी, जिसमें अब सीवर सुविधा पूरी हो रही है। उन्होंने बताया कि इससे कॉलोनी में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।

नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने स्थल का निरीक्षण किया और शेष ब्लॉकों में भी एसटीपी निर्माण की योजना तैयार करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में कोटक महिंद्रा बैंक के अधिकारी, स्थानीय पार्षद और भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े   जंगली हाथियों का आतंक: घर जा रहे युवक को पटक कर मार डाला
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *