पटाया से रजत पदक जीतकर लौटी काशी की बेटी सुमन यादव का भव्य स्वागत

पटाया से रजत पदक जीतकर लौटी काशी की बेटी सुमन यादव का भव्य स्वागत

अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारतीय टीम को दिलाया रजत

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता)।थाईलैंड के पटाया में आयोजित जूनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया। इस सफलता में वाराणसी की खिलाड़ी सुमन यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सोमवार को सुमन के वाराणसी लौटने पर लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लेकर उनके घर तक भव्य स्वागत किया गया। खेल प्रेमियों और स्थानीय लोगों ने पुष्पवर्षा कर सुमन का उत्साह बढ़ाया।

यह प्रतियोगिता 24 से 28 नवंबर तक चली। भारतीय टीम उप-विजेता बनकर उभरी। टीम में उत्तर प्रदेश से दो खिलाड़ियों—वाराणसी की सुमन यादव और लखनऊ की सौम्या श्रीवास्तव—को शामिल किया गया था।

उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के महासचिव अमित पांडेय ने सुमन के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि उनका चयन उनकी प्रतिभा और निरंतर मेहनत का परिणाम है। उन्होंने बताया कि सुमन श्यामा हैंडबॉल अकादमी की खिलाड़ी हैं और प्रशिक्षक सूर्य भान सिंह के मार्गदर्शन में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। अकादमी ने एक वर्ष में दो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार कर महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।

सुमन की यह सफलता न केवल वाराणसी बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गर्व का विषय है और युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।

इसे भी पढ़े   'LAC पर भारत के नियंत्रण में हैं हालात',तवांग झड़प पर ईस्टर्न कमांड के प्रमुख की पहली प्रतिक्रिया
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *