बीएनएस महिला महाविद्यालय में बृहद वृक्षारोपण
वाराणसी (जनवार्ता)। मिशन एक करोड़ पौधारोपण अभियान के अंतर्गत शनिवार को अखरी स्थित बीएनएस महिला महाविद्यालय में गंगा हरितिमा अभियान के ब्रांड एंबेसडर अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में एक बृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 95वीं बटालियन सीआरपीएफ के सहयोग से मुख्य अतिथि आईएएस प्रवीण प्रकाश, विशिष्ट अतिथि सीआरपीएफ कमांडेंट बालापुर कर, और पर्यावरणविद अनिल सिंह ने महाविद्यालय परिसर में फलदार, छायादार, और औषधीय पौधों का रोपण किया।
पौधारोपण के पश्चात अनिल सिंह ने सीआरपीएफ जवानों और महाविद्यालय की छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, और स्वच्छता के लिए शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि प्रवीण प्रकाश ने छात्राओं को करियर काउंसलिंग प्रदान की और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरक मार्गदर्शन दिया।
कार्यक्रम का संचालन अनिल सिंह ने किया, जबकि स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के प्रबंधक संदीप सिंह ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राएं, शिक्षकगण, और सीआरपीएफ के जवान उपस्थित रहे।
यह आयोजन पर्यावरण संरक्षण और हरित भारत के संकल्प को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।