जीआरपी : नशीली दवाओं के साथ धराए दो तस्कर
वाराणसी (जनवार्ता) : कैंट रेलवे स्टेशन पर गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से नशीली दवाएं, नकदी और अन्य सामान बरामद हुआ।
प्रभारी निरीक्षक रजोल नागर के नेतृत्व में जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने प्लेटफॉर्म नंबर 1 के पूर्वी छोर पर चेकिंग के दौरान दो संदिग्धों को हिरासत में लिया। गिरफ्तार अभियुक्त दुर्योधन मंडल (50 वर्ष) और संजय मंडल (40 वर्ष), दोनों झिलुआ, थाना नरायनपुर, जिला जामताड़ा, झारखंड के निवासी हैं।
तलाशी के दौरान दुर्योधन मंडल से एक पत्ता ATIVAN 2MG (14 गोलियां इस्तेमाल, 16 शेष), 520 रुपये नकद, खुला बीकानेरी भुजिया पैकेट, एक पिट्ठू बैग, और एक पोको मोबाइल बरामद हुआ। वहीं, संजय मंडल से एक पत्ता ATIVAN 2MG (8 गोलियां इस्तेमाल, 22 शेष), 520 रुपये नकद, खुला भुजिया पैकेट, और एक वीवो मोबाइल बरामद किया गया।
बरामद सामान को सील कर थाने में जमा किया गया। अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा संख्या 306/25 में धारा 123, 305(सी), और 317(2) बी.एन.एस. के तहत कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक रजोल नागर, उपनिरीक्षक राजबहादुर, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार, राम सिंह, रामपाल सिंह, आरपीएफ के उ.नि. सुनील कुमार मिश्रा, एएसआई राकेश सिंह, मु. आरक्षी प्रमोद राय, और कांस्टेबल रोहित शामिल थे।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इस कार्रवाई से स्टेशन पर तस्करी और अपराध पर अंकुश लगेगा।