जीआरपी : टॉप-10 अपराधी चोरी के मोबाइलों के साथ गिरफ्तार
वाराणसी (जनवार्ता) : कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए टॉप-10 शातिर अपराधी शनि साहनी को चोरी के चार मोबाइल फोनों के साथ गिरफ्तार किया है।
प्रभारी निरीक्षक रजोल नागर के नेतृत्व में उप-निरीक्षक श्रीकांत यादव, राजबहादुर, हेड कांस्टेबल अखिलेश यादव और कांस्टेबल रामेश्वर राम की टीम ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 के पास संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर शनि साहनी (25 वर्ष, निवासी प्रहलाद घाट, थाना आदमपुर, वाराणसी) को धर दबोचा। पूछताछ में शनि ने बताया कि उसने वाराणसी जंक्शन और आसपास के स्टेशनों से मोबाइल चोरी किए थे और उन्हें बेचने की फिराक में था।
आरोपी के कब्जे से चार मोबाइल बरामद किए गए, जिनमें रियलमी, रेडमी नोट 8, वीवो और आईटेल शामिल हैं। इनकी अनुमानित कीमत एक लाख रुपये आंकी गई है। शनि साहनी के खिलाफ थाना जीआरपी कैंट में कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, लूट, और एनडीपीएस एक्ट के तहत 23 मामले शामिल हैं।