वाराणसी के कठिरांव बाजार में ज्वेलरी दुकान में भीषण चोरी
सोनार नरहरी सेना ने दी आंदोलन की चेतावनी
वाराणसी (जनवार्ता)। फूलपुर थाना क्षेत्र के कठिरांव बाजार स्थित नथईपुर इलाके में धनंजय ज्वेलर्स में रात के अंधेरे में चोरों ने बड़ी साजिश रचकर वारदात को अंजाम दिया। अज्ञात बदमाशों ने दुकान का शटर तोड़कर अंदर रखी भारी आलमारी को बाहर खींच लिया और उसे थोड़ी दूर ले जाकर तोड़ डाला। इसके बाद कीमती सोने-चांदी के आभूषण लूटकर फरार हो गए।

घटना की जानकारी सुबह मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय व्यापारियों में दहशत और गुस्सा छा गया। सोनार नरहरी सेना के पदाधिकारी प्रमोद सेठ अपने साथियों के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित ज्वेलर परिवार से बातचीत की और पूरी घटना का जायजा लिया। संगठन ने इस वारदात को कानून-व्यवस्था की पूरी तरह से नाकामी करार देते हुए कड़ी निंदा की।
प्रमोद सेठ ने कहा, “व्यापारिक इलाके में दिन-दहाड़े नहीं, बल्कि रात में ऐसी बड़ी चोरी होना पुलिस की लापरवाही का स्पष्ट प्रमाण है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” सोनार नरहरी सेना ने पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग की है, जिसमें चोरी गए सभी आभूषणों की जल्द बरामदगी और दोषियों को सख्त सजा दिलाना शामिल है।
संगठन ने चेतावनी दी है कि पीड़ित को न्याय मिलने तक मामला नहीं छोड़ा जाएगा। जरूरत पड़ने पर थाने का घेराव कर प्रशासन पर दबाव बनाया जाएगा। मौके पर मौजूद राजू सोनी, अभय वर्मा, संतोष कुमार सोनी, विनोद सेठ सहित अन्य प्रमुख सदस्यों ने भी एकजुट होकर घटना की निंदा की। उन्होंने कहा कि यदि जल्द गिरफ्तारी और माल की बरामदगी नहीं हुई तो व्यापारी समुदाय और सामाजिक संगठन बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
सोनार नरहरी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार वर्मा ने घटना को सोनार समाज के लिए गंभीर चुनौती बताते हुए कहा, “हमारे समाज की सुरक्षा और सम्मान से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं होगा। पुलिस को मामले का शीघ्र खुलासा कर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाना होगा, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं रुक सकें।”
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, लेकिन अभी तक चोरों का कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। ज्वेलर्स एसोसिएशन और स्थानीय व्यापारियों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग तेज हो गई है। इस घटना ने पूरे बाजार में चिंता की लहर पैदा कर दी है।

