जौनपुर : पुलिस मुठभेड़ में अंतरजनपदीय चोर गिरोह का सरगना 5 साथियों समेत गिरफ्तार, दो को लगी गोली
जौनपुर (जनवार्ता): जौनपुर पुलिस ने गौराबादशाहपुर, केराकत और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में एक अंतरजनपदीय चोर गिरोह के सरगना महेंद्र मौर्या सहित पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस मुठभेड़ में सरगना महेंद्र मौर्या और एक अन्य अभियुक्त चंदन सेठ घायल हो गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने तीन अन्य अभियुक्तों, राज सोनी, सूरज यादव और ऋषि साहू को भी हिरासत में लिया।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक काली चार पहिया वाहन (UP 62 BF0824) धरसंड और विथार ग्राम सभा के बीच संदिग्ध रूप से चक्कर लगा रही है और बड़ी वारदात की फिराक में है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर प्रवीण यादव ने केराकत थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह और एसओजी टीम के साथ मिलकर धरसंड ग्राम सभा मोड़ पर घेराबंदी की। जैसे ही पुलिस ने वाहन को रुकने का इशारा किया, चालक ने गाड़ी को पीछे भगाने की कोशिश की, लेकिन वाहन धान के खेत में फंस गया। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में संतुलित फायरिंग की, जिसमें दो अभियुक्त घायल हो गए।
पुलिस ने मौके से दो अवैध तमंचा (.315 बोर), दो खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस, एक चार पहिया वाहन और 2,74,000 रुपये नकद बरामद किए। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ जौनपुर, सुल्तानपुर, वाराणसी और प्रतापगढ़ में चोरी, लूट और अन्य अपराधों के 15 से अधिक मामले दर्ज हैं।