अवैध मीट की दुकान पर कार्रवाई के निर्देश
वाराणसी (जनवार्ता) : शहर में सार्वजनिक शौचालय की बदहाल स्थिति और अवैध मीट की दुकानों के खिलाफ नगर निगम ने सख्त रुख अपनाया है। अपर नगर आयुक्त ने बताया कि एक सार्वजनिक शौचालय पिछले एक वर्ष से बंद पड़ा है। इसका कारण संचालक द्वारा बिजली बिल का भुगतान न करना है, जिसके चलते विद्युत विभाग ने शौचालय का बिजली कनेक्शन काट दिया। इससे जलापूर्ति बाधित हो गई और शौचालय पूरी तरह बंद हो गया।
इसके अतिरिक्त, प्राचीन हनुमान मंदिर, नई बस्ती के समीप शमसुदौहा द्वारा संचालित “शौकीन चिकन शॉप” के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। यह दुकान बिना किसी वैध लाइसेंस और एनओसी के संचालित हो रही है। नगर निगम ने दुकान को बंद करने के लिए पहले तीन नोटिस जारी किए थे, लेकिन अनुपालन न होने पर अब थानाध्यक्ष लालपुर-पांडेयपुर को संबंधित के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।