अंतरराज्यीय टप्पेबाज गिरफ्तार, 34 एटीएम कार्ड व 30 हजार नकद बरामद
वाराणसी (जनवार्ता) । पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र में ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत पुलिस ने एक अंतरराज्यीय टप्पेबाज को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 34 अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड और 30 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं। गिरफ्तारी सोमवार देर रात कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 9 के पास पुराने टिकट घर के समीप मुखबिर की सूचना पर की गई।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान संभव कुमार आचार्य (35) पुत्र कृष्ण चंद्र आचार्य, निवासी कृष्णापुर शासन, थाना बालीचंद्रपुर, जिला जाजपुर (ओडिशा), हाल पता रूम नंबर 205, नयागांव जीप कॉम्प्लेक्स, महाराष्ट्र के रूप में हुई है।
पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी के खिलाफ वाराणसी में दो मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें धारा 318(4)/303(2) बीएनएस व अन्य धाराओं के तहत मामले शामिल हैं। इसके अलावा ओडिशा के खुर्दा जिले में बालीपटना थाने में दो और फूलनकरा थाने में एक मुकदमा पंजीकृत है। महाराष्ट्र के मुंबई स्थित साकीनाका थाने में भी एक मुकदमा दर्ज है।
पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। ऑपरेशन का पर्यवेक्षण वरुणा जोन के पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त तथा सहायक पुलिस आयुक्त कैंट सर्किल द्वारा किया गया। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा, उपनिरीक्षक अभिषेक वर्मा, अभिषेक सिंह, आरक्षी नागेंद्र कुमार और संजय शामिल रहे।
एसीपी नितिन तनेजा ने बताया कि आरोपी के अंतरराज्यीय नेटवर्क और अन्य साथियों की जानकारी जुटाई जा रही है। आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

