मिर्जामुराद में फौजी के बंद मकान में सेंध, लाखों के आभूषण और नगदी चोरी
वाराणसी (जनवार्ता): मिर्जमुराद थाना क्षेत्र के खोचवा गांव में शनिवार रात अज्ञात चोरों ने फौजी उमेश उपाध्याय के बंद मकान को निशाना बनाया। चोरों ने खिड़की में लगे एयर कंडीशनर (एसी) को उखाड़कर घर में प्रवेश किया और अलमारी का ताला तोड़कर करीब 8 लाख रुपये मूल्य के आभूषण व नगदी समेत अन्य सामान चुरा लिया।
पीड़ित परिवार के अनुसार, मकान मालिक एस. नाथ उपाध्याय का परिवार वाराणसी के रोहनिया में रहता है और खोचवा स्थित मकान में उनका आना-जाना लगा रहता है। दो दिन पहले परिवार गांव आया था। शनिवार को जब वे मकान पर पहुंचे तो खिड़की टूटी हुई और एसी जमीन पर गिरी मिली। अंदर सामान बिखरा हुआ था। उमेश उपाध्याय ने बताया कि चोरों ने अलमारी से 15 हजार रुपये नगद, सोने की सिकड़ी, हार, अंगूठी, नथिया, चांदी की करधनी, पायल, कुछ बर्तन, घड़ी और पंखा चुरा लिया।
सूचना मिलते ही मिर्जामुराद थाना प्रभारी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। पुलिस ने मौका मुआयना कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोग दहशत में हैं और पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।