बीमार बच्चे और माँ के अस्पताल में भर्ती होने के दौरान घर में चोरी, जेवरात व 2 लाख नकद चोरी
चौबेपुर (जनवार्ता: स्थानीय थाना क्षेत्र के मगरहुआ गांव में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक परिवार के अस्पताल में भर्ती होने के दौरान उनके घर में बीते सोमवार की रात चोरी हो गई। पीड़ित सुजीत गुप्ता ने बताया कि उनकी पत्नी का हाल ही में ऑपरेशन के द्वारा बच्चा हुआ था। नवजात शिशु को सांस लेने में तकलीफ होने के कारण डॉक्टरों ने उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया, जिससे माँ और बच्चा अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हो गए। इस दौरान रात में घर पर कोई नहीं था।सुजीत गुप्ता के मुताबिक, इसी समय का फायदा उठाकर चोरों ने उनके घर में सेंध लगा दी। चोरी में उनकी पत्नी के कीमती गहने और करीब 2 लाख रुपये नकद राशि लूट ली गई। लूटे गए गहनों में सोने की कान की बाली, पायल, चेन, मंगलसूत्र, मंटीका, गले की हार, पैजनी, करधनी आदि शामिल हैं। यह सारा सामान उनकी पत्नी के ऑपरेशन और नवजात के इलाज के इस कठिन समय में एक बड़ा आर्थिक और भावनात्मक झटका हैमामले की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी चौबेपुर इंद्रेश कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर ली गई है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


