समृद्ध भारत की कामना से कांवड़ियों ने की मां गंगा की आरती
स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत का लिया संकल्प
वाराणसी (जनवार्ता)। श्रावण मास के दूसरे सोमवार को कांवड़ यात्रा की आस्था और राष्ट्र निर्माण के संकल्प का अद्भुत संगम देखने को मिला। राजेन्द्र प्रसाद घाट पर कांवड़ियों ने गंगाजल भरने से पूर्व मां गंगा की भव्य आरती उतारी और समृद्ध भारत की कामना की। गंगा तट पर नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत श्रद्धालुओं को स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत का संकल्प दिलाया गया।
गंगा की महाआरती के दौरान पूरा घाट हर-हर महादेव और हर-हर गंगे के गगनभेदी उद्घोषों से गूंज उठा। इस विशेष अवसर पर बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने आए श्रद्धालु भी उपस्थित रहे और गंगा आराधना के साक्षी बने।
कार्यक्रम का आयोजन नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक एवं नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला के संयोजन में संपन्न हुआ। श्री शुक्ला ने उपस्थित जनसमुदाय को पर्यावरण संरक्षण और गंगा तथा उसकी सहायक नदियों की स्वच्छता की शपथ दिलाई।
उन्होंने कहा कि – “सामाजिक सरोकारों से जुड़ी कांवड़ यात्रा केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि जीवनदायिनी नदियों से शिव आराधना एवं जलाभिषेक के माध्यम से सृष्टि सृजन का दूसरा रूप है। यह यात्रा जल संचय और पर्यावरण संरक्षण का भी महत्वपूर्ण संदेश देती है।”
इस आयोजन में बड़ी संख्या में कांवड़िया, श्रद्धालु और पर्यावरण प्रेमी शामिल रहे। कार्यक्रम के माध्यम से गंगा स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक आस्था का अनुपम संगम प्रस्तुत किया गया।