काशी हिन्दू विश्वविद्यालय को मिला नया कुलपति, प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी की हुई नियुक्ति
वाराणसी(जनवार्ता)। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU), वाराणसी के नए कुलपति के रूप में प्रोफेसर अजीत कुमार चतुर्वेदी की नियुक्ति की गई है। प्रो. चतुर्वेदी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर से हैं।
यह नियुक्ति महामहिम राष्ट्रपति द्वारा विश्वविद्यालय की विज़िटर की हैसियत से की गई है। प्रो. चतुर्वेदी तीन वर्षों की अवधि के लिए या 70 वर्ष की आयु पूरी होने तक (जो भी पहले हो) कुलपति पद पर बने रहेंगे।
श्रेया भारद्वाज, उप सचिव, भारत सरकार द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि उनकी सेवाओं की शर्तें विश्वविद्यालय के अधिनियम, नियम और विनियमों के अनुसार होंगी।
यह नियुक्ति विश्वविद्यालय के शैक्षणिक और प्रशासनिक स्तर पर एक नई दिशा और ऊर्जा के साथ जुड़ी उम्मीदों को जन्म देती है।