हरिश्चन्द्र पीजी कॉलेज के इग्नू अध्ययन केंद्र में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अगस्त

हरिश्चन्द्र पीजी कॉलेज के इग्नू अध्ययन केंद्र में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अगस्त

वाराणसी (जनवार्ता)। हरिश्चन्द्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) अध्ययन केंद्र-48048 में जुलाई 2025 शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है। अध्ययन केंद्र के संयोजक प्रोफेसर अनिल कुमार ने बताया कि स्नातक स्तर पर बी.ए., बी.कॉम. और बीसीए, जबकि स्नातकोत्तर स्तर पर एम.ए. (इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र), एम.कॉम. तथा एम.एससी. (रसायन विज्ञान) में दाखिले के लिए 31 अगस्त 2025 तक आवेदन किए जा सकते हैं।

rajeshswari

उन्होंने कहा कि प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है और चयनित छात्रों को अध्ययन सामग्री निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों को आधे शुल्क पर प्रवेश की सुविधा दी गई है।

इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा किसी भी जानकारी के लिए इग्नू अध्ययन केंद्र-48048 हरिश्चन्द्र महाविद्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े   “एक शाम महाकाल के नाम” में नामचीन कलाकार देंगे प्रस्तुतियाँ
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *