वाराणसी कचहरी विवाद : वकीलों और पुलिस के बीच बैठक, सभी घटनाओं की होगी मजिस्ट्रेटी जांच
वाराणसी(जनवार्ता)।कचहरी परिसर में पुलिस और वकीलों के बीच हुए विवाद के बाद रविवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के कैंप कार्यालय पर वकीलों और प्रशासन के बीच महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में वकीलों का 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल, पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक के बाद पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि वकीलों ने अपनी कई मांगें रखीं। मुख्य रूप से उन्होंने सभी घटनाओं की मजिस्ट्रेटी जांच की मांग की थी। इस पर फैसला लिया गया है कि प्रत्येक घटना की मजिस्ट्रेटी जांच कराई जाएगी। साथ ही जांच पूरी होने तक अधिवक्ताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।
यह निर्णय वाराणसी कचहरी में वकीलों और पुलिस के बीच टकराव को शांत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
#Varanasi #वाराणसी #Kachahari #कचहरी_विवाद #PoliceVsLawyers #LawyersProtest #मजिस्ट्रेटी_जांच #BarAssociation #वाराणसी_समाचार #BreakingNews #UttarPradesh

