मॉरीशस के पीएम का वाराणसी में होगा भव्य स्वागत
पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता
वाराणसी (जनवार्ता)। मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम 11 सितंबर को वाराणसी पहुंचेंगे। उनके आगमन को लेकर शहर में तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। बाबतपुर एयरपोर्ट से शहर तक भव्य स्वागत की व्यवस्था की जा रही है। अधिकारियों ने चिह्नित स्थलों का निरीक्षण कर निर्देश जारी किए हैं।
एयरपोर्ट पर नागरिकों और स्कूली बच्चों द्वारा मॉरीशस के पीएम का स्वागत किया जाएगा। बच्चे भारत और मॉरीशस के राष्ट्रीय ध्वज लेकर पंक्तिबद्ध रहेंगे। पूर्वांचल की संस्कृति को दर्शाते हुए लोक कलाकार झूला, मयूर और धोबिया नृत्य प्रस्तुत करेंगे। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री रामगुलाम नदेसर स्थित ताज होटल में ठहरेंगे, जहां पारंपरिक लोकनृत्यों और कजरी, बिरहा, सोहर___
**काशी में मॉरीशस के पीएम का भव्य स्वागत, पीएम मोदी संग होगी द्विपक्षीय वार्ता**
*वाराणसी (*। मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम 11 सितंबर को वाराणसी पधारेंगे। उनके आगमन की तैयारियां जोर-;EA0शोर से शुरू हो चुकी हैं। बाबतपुर एयरपोर्ट से शहर तक भव्य स्वागत की व्यवस्था की जा रही है। अधिकारियों ने प्रमुख स्थलों का निरीक्षण कर तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
**एयरपोर्ट पर होगा शानदार स्वागत**
एयरपोर्ट पर नागरिकों और स्कूली बच्चे भारत व मॉरीशस के राष्ट्रीय ध्वज लेकर प्रधानमंत्री रामगुलाम का स्वागत करेंगे। पूर्वांचल की सांस्कृतिक झलक पेश करते हुए लोक कलाकार झूला, मयूर और धोबिया नृत्य प्रस्तुत करेंगे। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी प्रदान किया जाएगा।
**ताज होटल में ठहरेंगे, लोक संस्कृति का होगा प्रदर्शन**
प्रधानमंत्री रामगुलाम नदेसर के ताज होटल में रुकेंगे, जहां उनका स्वागत पारंपरिक लोकनृत्यों और कजरी, बिरह)
, सोहर, चैती व कहरवा जैसे लोकगीतों से होगा। संस्कृति और पर्यटन विभाग ने स्थानीय कलाकारों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है।
**पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता
काशी प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री रामगुलाम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इस बैठक में व्यापार, प्रौद्योगिकी और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी। यह मुलाकात भारत-मॉरीशस संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण होगी।
**सांस्कृतिक भ्रमण और रात्रिभोज**
प्रधानमंत्री रामगुलाम श्रीकाशी विश्वनाथ धाम और बाबा कालभैरव मंदिर में पूजन-अर्चन करेंगे। वे काशी के ऐतिहासिक व सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण भी करेंगे। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन करेंगे।
**जीआई और ओडीओपी उत्पादों की प्रदर्शनी**
ताज होटल में वाराणसी और उत्तर प्रदेश के जीआई व ओडीओपी उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिससे स्थानीय शिल्प को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलने की उम्मीद है।