विधायक नीलकंठ तिवारी का 75 दिवसीय वार्ड प्रवास : 40 दिन में कई समस्याओं का हुआ निदान

विधायक नीलकंठ तिवारी का 75 दिवसीय वार्ड प्रवास : 40 दिन में कई समस्याओं का हुआ निदान

वाराणसी (जनवार्ता) । दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में चल रहे 75 दिवसीय वार्ड प्रवास कार्यक्रम के तहत विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने गुरुवार को 40वें दिन आदिविशेश्वर वार्ड में प्रवास किया। इस दौरान उन्होंने स्वच्छता अभियान चलाया, वृक्षारोपण किया और जनचौपाल के माध्यम से लोगों की समस्याएँ सुनीं।

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनता ने पेयजल समस्या से अवगत कराया, जिस पर विधायक ने अधिकारियों को दो मीनी नलकूपों से निर्बाध आपूर्ति हेतु नई पाइप लाइन लगवाने का निर्देश दिया। उन्होंने वार्ड की गालियों में पीसीसी और पटिया दुरुस्तीकरण का कार्य शीघ्र कराने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा विधायक निधि से लगे चार वाटर कूलरों का लोकार्पण भी किया।

वार्ड भ्रमण के दौरान विधायक ने नीचीबाग़ पर बन रहे शौचालयों का निरीक्षण किया और समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही, मैदागिन से गोदौलिया तक सड़क के दोनों ओर पटरी दुरुस्तीकरण और सुंदरीकरण कराने की बात कही। उन्होंने दुकानदारों से प्रधानमंत्री मोदी के स्वदेशी आह्वान को ध्यान में रखते हुए अपनी दुकानों पर “यहाँ स्वदेशी माल बिकता है” का बोर्ड लगाने का भी आग्रह किया।

इस अवसर पर नगर निगम और जलकल विभाग के अधिकारी, मंडल अध्यक्ष राजीव सिंह डब्बू, पूर्व अध्यक्ष गोपाल जी गुप्ता, पार्षद इंद्रेश सिंह, संदीप केशरी, रॉकी, मनोज कसेरा समेत कई लोग मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े   सज-धजकर तैयार हुआ विंध्य धाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *