बड़ागांव: निर्माणाधीन मकान का पिलर गिरने से मजदूर की दर्दनाक मौत

बड़ागांव: निर्माणाधीन मकान का पिलर गिरने से मजदूर की दर्दनाक मौत

परिजनों ने शव रखकर किया चक्का जाम

वाराणसी (जनवार्ता) : बड़ागांव थाना क्षेत्र के भीटी बाजार में गुरुवार सुबह निर्माणाधीन मकान के सेंटरिंग कार्य के दौरान एक पिलर अचानक ढह गया। इस हादसे में भदोही जिले के चौरी थाना अंतर्गत अमवा गांव के 25 वर्षीय मजदूर मुकेश हरिजन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मकान मालिक मुनिराज पटेल, ठेकेदार और अन्य मजदूर मौके से फरार हो गए, जिससे परिजनों में आक्रोश फैल गया।

मृतक के रिश्तेदारों ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर शव को सड़क पर रख दिया और मुआवजे सहित अन्य मांगों को लेकर दोपहर से शाम तक धरना दिया। उन्होंने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलते ही बड़ागांव थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची, लेकिन परिजनों का गुस्सा शांत करने के प्रयास नाकाम रहे। क्षेत्र के सम्मानित लोगों ने भी कई घंटों तक समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन अपनी मांगों पर अड़े रहे।

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पिलर की सेंटरिंग में तकनीकी खामी के कारण हादसा हुआ प्रतीत हो रहा है। मकान मालिक और ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

इसे भी पढ़े   Lunar Eclipse: शरद पूर्णिमा पर लगेगा खंडग्रास चंद्रग्रहण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *