दीनदयाल अस्पताल के बाहर बढ़ा अतिक्रमण, जाम से लोग परेशान

दीनदयाल अस्पताल के बाहर बढ़ा अतिक्रमण, जाम से लोग परेशान

वाराणसी (जनवार्ता)। दीनदयाल अस्पताल के बाहर मुख्य सड़क पर दोनों ओर ठेले और फुटपाथ की दुकानों के अवैध अतिक्रमण के कारण रोजाना आने-जाने वालों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क के किनारे फल-सब्जी एवं चाय-नाश्ते के ठेले लगने से वाहनों को निकलने के लिए पर्याप्त स्थान नहीं बचता, जिसके कारण जाम की स्थिति लगातार बनी रहती है।

rajeshswari


अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों और एम्बुलेंस को भी आवागमन में परेशानी उठानी पड़ती है। कई बार जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई, लेकिन कुछ समय बाद फिर से ठेले लगने लगते हैं।


स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग करते हुए नियमित निगरानी कराने और सड़क से अतिक्रमण हटवाने की अपील की है।

इसे भी पढ़े   IND vs WI टेस्ट : यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, पांचवीं बार 150+ स्कोर; ब्रैडमैन के रिकॉर्ड पर नजर
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *