पीएचसी हरहुआ बनी उत्तर प्रदेश की पहली एनक्वास सर्टिफाइड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
वाराणसी (जनवार्ता)। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) हरहुआ ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यह उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्वास) से सर्टिफाइड होने वाला पहला पीएचसी बन गया है। इस सफलता पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों में खुशी का माहौल है।

पीएचसी प्रभारी डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि 20-21 नवंबर को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन के तहत दो दिवसीय मूल्यांकन हुआ था। मूल्यांकन टीम में डॉ. दीपक कुमार और डॉ. रूपिंदर कौर शामिल थे। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संदीप चौधरी भी मौजूद रहे।
टीम ने ओपीडी, आईपीडी, लेबर रूम, फार्मेसी, लैब, रिकॉर्ड रजिस्टर, सामुदायिक प्रक्रियाएं, स्वच्छता, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, स्टोर रिकॉर्ड, रोगी अधिकार, क्लीनिकल सेवाएं और प्रशासनिक प्रबंधन सहित सभी प्रमुख क्षेत्रों का गहन निरीक्षण किया। फार्मेसी और ड्रग स्टोर की विशेष सराहना की गई।
उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर पीएचसी हरहुआ को प्रदेश स्तर पर सर्टिफाइड किया गया। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने प्रभारी डॉ. संतोष कुमार और पूरी चिकित्सीय टीम को बधाई दी तथा उनकी मेहनत की प्रशंसा की।
इस उपलब्धि में योगदान देने वालों में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सुरभि कुमारी, मोनिका यादव, पल्लवी वर्मा, रोशनी वर्मा, साधना, शशिकांत शर्मा, अंकुश यादव, स्वागत पटेल; डॉक्टर नंद आसरे, मनु चतुर्वेदी, राजकुमार, राकेश वर्मा, अब्दुल जावेद, शैलेंद्र कुमार; स्टाफ नर्स अंजना सिंह, संजू यादव, रोज मेरी बोथा; एएनएम इंद्रकला, निर्मला त्रिपाठी; फार्मासिस्ट राकेश कुमार, विद्या प्रकाश दुबे; हेल्थ सुपरवाइजर राकेश कुमार, सूरज प्रसाद, माखन शर्मा, संतोष सिंह, मनीष गुप्ता, संदीप भारती; लैब टेक्नीशियन लक्ष्मी नारायण सिंह, सूरज पटेल; टीबीएचवी विवेक चौरसिया, एसटीएलएस मुन्ना लाल जायसवार; वार्ड बॉय सेवालाल, आदिल; ऑप्टोमेट्रिस्ट नदीम अली; एनएमएस नीरज श्रीवास्तव; कार्यालय सहायक पंकज सिंह, इंदु मौर्य सहित अन्य कर्मचारी शामिल हैं।
परिणाम घोषित होने पर सोमवार को सभी कर्मचारियों ने एक-दूसरे को मुंह मीठा कराकर बधाई दी। डॉ. संतोष कुमार ने कहा कि यह मेहनत यहीं नहीं रुकेगी, इसे आगे भी बनाए रखा जाएगा।
इस सफलता पर बीडीओ हरहुआ बद्री प्रसाद वर्मा, एडीओ पंचायत रवि सिंह, प्रधान संघ जिला महामंत्री मधुवन यादव, ग्राम प्रधान हरहुआ अनवर उर्फ अन्नू, युवा पुरस्कार प्राप्त एडवोकेट प्रिंस चौबे, भाजपा हरहुआ मंडल अध्यक्ष आशुतोष मिश्रा, उपाध्यक्ष अरुणेंद्र सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल जायसवाल, महामंत्री वीरेंद्र कुमार गुप्ता सहित अन्य लोगों ने भी बधाई दी।

