पुलिस ने करोड़ों के धोखाधड़ी की वांछित महिला को हरियाणा से किया गिरफ्तार

पुलिस ने करोड़ों के धोखाधड़ी की वांछित महिला को हरियाणा से किया गिरफ्तार

वाराणसी  (जनवार्ता) : चौक पुलिस ने व्यापारियों से करीब 35 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर फरार चल रही वांछित अभियुक्ता रिचा भार्गव (उम्र करीब 45 वर्ष), पत्नी शरद भार्गव, निवासी नारायण कटरा, नीचीबाग, थाना चौक क्षेत्र को हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार कर लिया है।

rajeshswari

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक चौक दिलीप कुमार मिश्रा की टीम ने मुखबिर की सूचना, सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से बुधवार को रात करीब 2:30 बजे सोनीपत के थाना कुंडली क्षेत्र स्थित करीम रेस्टोरेंट, टीडीआई मॉल से रिचा भार्गव को दबोच लिया। आवश्यक विधिक कार्रवाई चल रही है।

चौक थाना पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए एडीसीपी क्राइम सरवन टी ने बताया कि घनश्यम प्रसाद चौधरी, जो शर्थक वणिज्य इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक प्रतिष्ठित कागज व्यापारी फर्म के अधिकृत प्रतिनिधि हैं, ने 24 नवंबर 2025 को शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप है कि रिचा भार्गव और उनके पति शरद भार्गव ने विभिन्न फर्मों के माध्यम से व्यापार के दौरान विश्वास जीतकर कुल करीब 35 लाख रुपये (34,99,696 रुपये) का माल लिया, लेकिन भुगतान नहीं किया। बाद में दोनों पति-पत्नी घर और कार्यालय में ताला लगाकर फरार हो गए।

इस शिकायत पर थाना चौक में मुकदमा संख्या 03/2026 धारा 316(5), 318(4), 61(2) बीएनएस दर्ज किया गया। जांच में पता चला कि दंपति ने इसी तरह कई अन्य व्यापारियों से भी करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की है।

रिचा भार्गव के खिलाफ वाराणसी कमिश्नरेट के विभिन्न थानों में पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चेतगंज थाना में तीन मुकदमे (120बी, 409, 420, 504, 506 आईपीसी) और लंका थाना में एक मुकदमा (406, 420, 504, 506 आईपीसी) शामिल हैं। इनमें से एक मामले में उनके पति शरद भार्गव पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं और न्यायिक हिरासत में हैं। रिचा सभी मुकदमों में वांछित चल रही थी।

इसे भी पढ़े   गोवा के अर्पोरा में नाइटक्लब में भयंकर आग: 23 लोगों की दर्दनाक मौत, सिलेंडर ब्लास्ट से हादसा

कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार मिश्रा के नेतृत्व में उ0नि0 अभिषेक कुमार त्रिपाठी (चौकी प्रभारी ब्रह्मनाल), उ0नि0 अली अतहर, म0उ0नि0 मानसी वर्मा, म0हे0का0 एकता पासवान, का0 अश्वनी कुमार सिंह (सर्विलांस सेल) और का0 मदन कुमार शामिल रहे।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *