त्योहारों से पहले पुलिस कमिश्नर ने किया ट्रैफिक का रियलिटी चेक

त्योहारों से पहले पुलिस कमिश्नर ने किया ट्रैफिक का रियलिटी चेक

वाराणसी  (जनवार्ता): दीपावली, धनतेरस और छठ जैसे प्रमुख त्योहारों के मद्देनजर वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने शहर में यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कमर कस ली है। गुरुवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने स्वयं सड़कों पर उतरकर सिगरा, लहुराबीर, मैदागिन, अर्दली बाजार और लंका जैसे प्रमुख चौराहों का निरीक्षण किया। उन्होंने ट्रैफिक जाम की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को यातायात व्यवस्था सुधारने के सख्त निर्देश दिए।

rajeshswari

पुलिस कमिश्नर ने कहा, “त्योहारों के दौरान शहर की सड़कों पर जाम की स्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” उन्होंने ट्रैफिक और क्षेत्रीय अधिकारियों को दोपहर के समय चौराहों पर तैनात रहने और स्कूली बसों व बाजारों की भीड़ के बीच यातायात सुचारू रखने का आदेश दिया। साथ ही, मालवाहक वाहनों और टूरिस्ट बसों को केवल रात में शहर में प्रवेश की अनुमति दी गई है।

डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने बताया कि कमिश्नर के निर्देश पर दोपहर 1 से 3 बजे तक ट्रैफिक सुधार और अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। सिगरा चौराहे पर ऑटो, टोटो और अन्य सार्वजनिक वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है ताकि अव्यवस्था न फैले। उन्होंने कहा, “अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाएगा और मुख्य मार्गों पर यातायात सुचारू रखने के लिए पुलिस टीमें लगातार काम कर रही हैं।”

सुरक्षा के मोर्चे पर भी पुलिस सक्रिय है। बम डिस्पोजल स्क्वॉड (BDS) और बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल टीम (BDDS) रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और प्रमुख चौराहों पर जांच अभियान चला रही है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और शहर में जाम या अव्यवस्था की स्थिति को किसी भी कीमत पर रोका जाएगा।

इसे भी पढ़े   राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत,सजा पर रोक,बहाल होगी संसद सदस्यता

पुलिस कमिश्नरेट की इस मुस्तैदी से त्योहारी सीजन में वाराणसीवासियों और पर्यटकों को सुगम और सुरक्षित माहौल मिलने की उम्मीद है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *