पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में वाराणसी में पैदल रूट मार्च, त्यौहारों को लेकर हाई अलर्ट पर पुलिस

पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में वाराणसी में पैदल रूट मार्च, त्यौहारों को लेकर हाई अलर्ट पर पुलिस

पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में हुआ पैदल रूट मार्च

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता) : पुलिस आयुक्त  मोहित अग्रवाल ने शुक्रवार को त्यौहारों और नमाज के दृष्टिगत शहर में कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए दालमंडी से श्री काशी विश्वनाथ धाम होते हुए गोदौलिया तक पैदल रूट मार्च किया। इस दौरान उन्होंने अतिक्रमण की स्थिति का जायजा लिया और यातायात को सुचारु रखने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।

पुलिस आयुक्त ने कहा, “त्यौहारों और विशेष आयोजनों के लिए वाराणसी पुलिस पूर्ण सतर्कता के साथ कार्य कर रही है। रूट मार्च, सीसीटीवी और ड्रोन निगरानी, क्यूआरटी टीमें, रूफटॉप ड्यूटी और व्यापक पुलिस बल की तैनाती के जरिए शहर में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।”

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन, भरत मिलाप और शुक्रवार की नमाज को देखते हुए पुलिस हाई अलर्ट पर है। भरत मिलाप में करीब एक लाख श्रद्धालुओं की भीड़ की संभावना को देखते हुए विशेष पुलिस व्यवस्था की गई है। शहर में सीसीटीवी और ड्रोन के जरिए सतत निगरानी, क्यूआरटी टीमें और रूफटॉप ड्यूटी पर पुलिस तैनात की गई है। दुर्गा विसर्जन जुलूस के लिए रूट डायवर्जन, बैरिकेडिंग और यातायात नियंत्रण की योजना लागू की गई है।

पुलिस आयुक्त ने नागरिकों, व्यापारियों और श्रद्धालुओं से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें और त्यौहारों को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने में पुलिस का सहयोग करें। रूट मार्च में पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंशवाल, सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध शुभम कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी और पुलिस कर्मी शामिल रहे ।

इसे भी पढ़े   दशाश्वमेध घाट पर वीर शहीदों की याद में जलाए गए आकाशदीप, लोगों ने दी श्रद्धांजलि
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *