बरेका में निकली “स्वच्छता जागरूकता प्रभात फेरी”

बरेका में निकली “स्वच्छता जागरूकता प्रभात फेरी”

वाराणसी(जनवार्ता): रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली के निर्देशानुसार “स्वच्छता अभियान 2025” के तहत बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में सोमवार सुबह “स्वच्छता जागरूकता प्रभात फेरी” का आयोजन किया गया। महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह के निर्देशन और मुख्य संरक्षा अधिकारी राम जन्म चौबे के नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

rajeshswari

प्रभात फेरी की शुरुआत प्रातः 7:00 बजे सेंट्रल मार्केट स्थित “कुंदन” लोको से चौबे द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई। फेरी कुंदन लोको से शुरू होकर सूर्य सरोवर, शिवकाली मंदिर/पुलिस चौकी, बरेका कॉलोनी परिसर, सेंट्रल बाजार होते हुए पुनः कुंदन लोको पर समाप्त हुई।

मुख्य संरक्षा अधिकारी  राम जन्म चौबे ने कहा, “स्वच्छता हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। इसे अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाना चाहिए।” इस अवसर पर उप मुख्य संरक्षा अधिकारी  अक्षय कान्त धुसिया, सहायक सुरक्षा आयुक्त  जे.पी. मौर्य, रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक  के.के. सिंह, स्काउट व गाइड, सेंट जॉन्स एम्बुलेंस ब्रिगेड, सिविल डिफेंस के सदस्यों सहित कई अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए।

रैली के दौरान “स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत” और “हरित बरेका – स्वस्थ बरेका” जैसे नारों से परिसर गूंज उठा। इस आयोजन का उद्देश्य बरेका परिसर और कर्मचारियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और “स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत” का संदेश जन-जन तक पहुंचाना था।

इसे भी पढ़े   दालमंडी क्षेत्र में 625 किलोग्राम और नया चौक स्थित एक दुकान से 55 किलोग्राम अवैध पटाखा बरामद किया
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *