काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारियां जोरों पर

काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारियां जोरों पर

वाराणसी (जनवार्ता) : काशी के सांसद व देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मॉरीशस के प्रधानमंत्री  नवीन राम गुलाम के आगमन को लेकर वाराणसी में स्वागत की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसी क्रम में सोमवार को जिला कार्यालय केशरीपुर, रोहनिया में जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक में दोनों नेताओं के स्वागत के लिए उनके आगमन मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर स्वागत पॉइंट निर्धारित किए गए, जिनके लिए जनप्रतिनिधियों को पॉइंट इंचार्ज नियुक्त किया गया। मॉरीशस के प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए 10 सितंबर की शाम को बाबतपुर एयरपोर्ट गेट पर डॉ. अवधेश सिंह, प्राथमिक विद्यालय बाबतपुर के पास (अजगरा विधानसभा) में त्रिभुवन राम, और एयरपोर्ट चौराहा ब्रिज के नीचे (शिवपुर विधानसभा) में अनिल राजभर को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अतिरिक्त, 11 सितंबर को सुबह अंबेडकर पार्क चौराहा (रोहनिया व सेवापुरी विधानसभा) के पास स्वागत पॉइंट की जिम्मेदारी  हंसराज विश्वकर्मा को दी गई है।

बैठक में जिला महामंत्री डॉ. जय प्रकाश दुबे, प्रवीण सिंह गौतम, संजय सोनकर, उषा राज मौर्य, फौजदार शर्मा, अश्वनी पाण्डेय, विनोद रस्तोगी, जय कुमार जैसल, सुधीर वर्मा, अजय विश्वकर्मा सहित अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इस आयोजन के माध्यम से काशीवासियों द्वारा दोनों नेताओं का भव्य स्वागत करने की तैयारियां पूर्ण की जा रही हैं, जो काशी की आतिथ्य परंपरा को और सशक्त करेगा।

इसे भी पढ़े   कोईराजपुर रिंग रोड के किनारे मिला लावारिस शिशु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *