प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी ने बीएचयू के 29वें कुलपति के रूप में कार्यभार संभाला
वाराणसी (जनवार्ता)। प्रख्यात शिक्षाविद एवं प्रशासक प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के 29वें कुलपति के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने केंद्रीय रजिस्ट्री में कार्यवाहक कुलपति प्रो. संजय कुमार से दायित्व प्राप्त किया। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
पदभार ग्रहण करने के पश्चात कुलपति ने विश्वविद्यालय अधिकारियों के साथ बैठक कर टीम भावना से कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “हम सभी का एक ही लक्ष्य होना चाहिए — बीएचयू का विकास और प्रतिष्ठा।”
कार्यभार ग्रहण से पूर्व प्रो. चतुर्वेदी ने श्री विश्वनाथ मंदिर में पूजन-अर्चन किया और महामना मदन मोहन मालवीय जी को मालवीय भवन में श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रो. चतुर्वेदी को 31 जुलाई को कुलपति नियुक्त किया गया। उनका शैक्षणिक, अनुसंधान एवं प्रशासनिक अनुभव लगभग तीन दशकों का है। वे आईआईटी कानपुर से स्नातक, स्नातकोत्तर एवं पीएच.डी हैं और आईआईटी रूड़की के निदेशक सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत रहे हैं।