आराजीलाइन ब्लॉक क्षेत्र में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ

आराजीलाइन ब्लॉक क्षेत्र में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ

वाराणसी  (जनवार्ता)। आराजीलाइन विकासखंड क्षेत्र के बीरभानपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में रविवार को पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ हुआ। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. महेंद्र सिंह पटेल तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आराजीलाइन के अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह ने बच्चों को पोलियो की दो बूंदें पिलाकर अभियान का विधिवत उद्घाटन किया। यह अभियान 14 दिसंबर से 22 दिसंबर तक चलेगा।

rajeshswari

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. महेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि पोलियो जैसी जानलेवा बीमारी से देश को मुक्ति दिलाने और बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए सरकार के प्रयास सराहनीय हैं। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से अपील की कि 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक जरूर पिलाएं।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को ब्लॉक क्षेत्र के सभी बूथों पर बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई गई। 15 से 22 दिसंबर तक स्वास्थ्य टीमें घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को दवा पिलाएंगी। अभियान के तहत किसी भी बच्चे को छोड़ा नहीं जाएगा।

कार्यक्रम में ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक बृजमोहन शर्मा, एएनएम गीता प्रजापति, हेल्थ सुपरवाइजर सत्य प्रकाश लाल श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवकुमार तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े   डीडीयू (मुगलसराय) से गया के रेल रूट पर बुधवार की सुबह बीस वैगन वाली मालगाड़ी पटरी से उतर गई
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *