बारिश ने लोगों को दो उमस से राहत
जलजमाव से सड़कों पर यातायात हुआ बाधित
वाराणसी (जनवार्ता)। शनिवार सुबह से भीषण उमस की स्थिति दोपहर बाद तेज गर्जना के साथ हुई भारी बारिश ने शांत कर दी। बारिश ने जहां लोगों को उमस से राहत दी, वहीं बादलों ने धूप की तीव्रता को भी कम किया। हालांकि, तेज बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव से सड़कों पर यातायात बाधित हुआ।
मौसम विभाग के अनुसार, वातावरण में नमी का स्तर बढ़ने से बारिश का दौर शुरू हुआ। सुबह से उमस और धूप से लोग परेशान थे, लेकिन दोपहर बाद बादलों की गर्जना के साथ बूंदाबांदी शुरू हुई, जो जल्द ही झमाझम बारिश में बदल गई। सैटेलाइट तस्वीरों के आधार पर, पूर्वांचल से मध्य प्रदेश और बिहार तक बादलों की सक्रियता बनी हुई है। मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि मानसून की विदाई से पहले नमी के कारण बारिश का यह सिलसिला जारी रह सकता है।
इस बारिश से खेती-किसानी को काफी फायदा होने की उम्मीद है। कृषि विज्ञानियों ने इसे धान की फसल के लिए लाभकारी बताया, लेकिन अधिक बारिश से ठंडी की सब्जियों का उत्पादन प्रभावित हो सकता है। बारिश से जलस्तर में भी सुधार होगा। बाढ़ प्रभावित तटवर्ती इलाकों में लोग बारिश से बचने की जुगत में दिखे। देर शाम तक बारिश और बूंदाबांदी का दौर जारी रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून की विदाई पखवारे भर बाद शुरू होगी, और इस दौरान बारिश का यह दौर इस सीजन में सर्वाधिक वर्षा दर्ज करा सकता है।