रोहनिया विधायक व एमएलसी ने नाली-सड़क निर्माण का किया शिलान्यास
वाराणसी (जनवार्ता) । रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल और विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से रोहनिया विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देते हुए दो प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास किया। वाराणसी विकास प्राधिकरण की अवस्थापना निधि से अमरा खैरा में 46 लाख 75 हजार रुपये की लागत से 300 मीटर लंबी सड़क तथा कंदवा स्थित अंजली वाटिका के सामने बल्लभपुरी कॉलोनी में 40 लाख 90 हजार रुपये की लागत से 180 मीटर लंबी सड़क एवं नाली निर्माण कार्य का विधिवत हवन-पूजन के साथ शिलान्यास किया गया।


कार्यक्रम में दोनों नेताओं ने केंद्र एवं राज्य सरकार की विकास योजनाओं का विस्तार से जिक्र किया और क्षेत्रवासियों को विश्वास दिलाया कि रोहनिया को आदर्श विधानसभा बनाने का संकल्प पूरा किया जाएगा। अभियंता संजय तिवारी एवं सहायक अभियंता संजय कुमार गुप्ता ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र पटेल, जिलाध्यक्ष राजेंद्र पटेल, अजीत पटेल, उमेश पटेल, मानस सिंह, राजू वर्मा, पार्षद गोपाल पटेल, अजय बिन्द, मिलन मौर्य, सूर्यकांत तिवारी, सुरेश चौधरी, अभिषेक मौर्य, अखिलेश, ओम प्रकाश सिंह, देवराज पटेल, विकास पटेल, आदर्श पटेल, श्याम बली पटेल, दिनेश पटेल, गोविंद पटेल, चंद्रशेखर, प्रेम पटेल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

