बाबा सारंगनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक और पौधरोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया गया संदेश
वाराणसी (जनवार्ता) । प्राचीन और श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बाबा सारंगनाथ मंदिर परिसर में रविवार को एक विशेष धार्मिक एवं पर्यावरणीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल की उपस्थिति में पौधरोपण, प्रसाद वितरण एवं सामूहिक रुद्राभिषेक का आयोजन भक्तिभाव के साथ संपन्न हुआ।
इस अवसर पर वेटरन रवि कुमार मिश्रा, स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता तथा सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। रुद्राभिषेक के दौरान पूरे परिसर में मंत्रोच्चार और भक्ति भाव का दिव्य वातावरण बना रहा।
मंत्री रविंद्र जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि धार्मिक स्थलों पर पौधरोपण न सिर्फ पर्यावरण की रक्षा करता है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक विरासत को भी मजबूती देता है। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने और उन्हें संरक्षित करने की अपील की।
आयोजकों ने बताया कि आने वाले दिनों में मंदिर परिसर में और भी पौधे लगाए जाएंगे और पर्यावरण जागरूकता से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।