मानसिक स्वास्थ्य शिविर में 346 की स्क्रीनिंग

मानसिक स्वास्थ्य शिविर में 346 की स्क्रीनिंग

23 रोगियों का उपचार

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता): विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, चौकाघाट में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत एक वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संदीप चौधरी ने किया।

डॉ. चौधरी ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं सभी उम्र के लोगों को प्रभावित कर रही हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समय पर उपचार बेहद जरूरी है। “मानसिक रोगियों के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाना चाहिए। सही समय पर दवा और परामर्श से मरीज पूरी तरह ठीक हो सकता है,” उन्होंने कहा।

शिविर में 346 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई, जिसमें 53 लोगों को मानसिक स्वास्थ्य संबंधी परामर्श और 23 रोगियों को आवश्यक उपचार प्रदान किया गया। इसके अलावा तंबाकू नियंत्रण, क्षय रोग, मधुमेह, रक्तचाप, वृद्धजनों की जांच और आयुष्मान भारत योजना के तहत सेवाएं भी दी गईं।

प्राचार्य डॉ. नीलम गुप्ता ने बताया कि किशोरावस्था में होने वाले बदलाव कई बार मानसिक बीमारी का कारण बन सकते हैं, खासकर अवसाद (डिप्रेशन)। उन्होंने लक्षणों की पहचान और रोकथाम पर जोर दिया। मनोचिकित्सक डॉ. रविंद्र यादव ने कहा कि सामाजिक अंधविश्वास और जानकारी के अभाव में मानसिक रोगों का समय पर इलाज नहीं हो पाता। “नियमित दवा और चिकित्सकीय निगरानी से मरीज स्वस्थ हो सकता है,” उन्होंने कहा।

शिविर में डॉ. संजय कुमार पांडे, डॉ. अनुभा श्रीवास्तव, डॉ. धनंजय कुमार सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ. वाई. डी. पाठक, डॉ. सी.बी. आर्या, डॉ. कनक वर्मा, डॉ. कमल द्विवेदी, डॉ. नेहा, डॉ. सिद्धांत और डॉ. रामाश्रय सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े   पत्नी से झगड़े के बाद बुजुर्ग मां को बेरहमी से मार डाला,भाई पर भी हमला
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *