वरिष्ठ साहित्यकार डॉ राघवेन्द्र नारायण सिंह को गाजियाबाद में साहित्य प्रहरी सम्मान

वरिष्ठ साहित्यकार डॉ राघवेन्द्र नारायण सिंह को गाजियाबाद में साहित्य प्रहरी सम्मान

वाराणसी के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ राघवेन्द्र नारायण सिंह को कल १३ अक्टूबर को गाजियाबाद में ट्रू मीडिया हाउस गाजियाबाद और कलश कारवां बंगलुरु द्वारा आयोजित साहित्यकार सम्मान और पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से पधारे साहित्यकारों की उपस्थिति में उनकी गौरवपूर्ण साहित्यिक उपलब्धियों हेतु ” साहित्य प्रहरी सम्मान ” से अंगवस्त्रम्, सम्मान पत्र और स्मृतिचिन्ह से अलंकृत करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कलश कारवां खंड तीन और सुमन झा के लघु उपन्यास ” स्वेटर ” का विमोचन किया गया।

rajeshswari

उपस्थित साहित्यकारों को अपने अध्यक्षीय संबोधन में साहित्यकार डॉ राघवेन्द्र ने इस सम्मान के लिए ट्रू मीडिया हाउस और कलश कारवां के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि साहित्य की सामान्य सी परिभाषा यही है कि वह मानवीय रिश्तों और जीवन के विविध आयामों की व्याख्या करते हुए सुखी और शांतिदायक जीवन देने की प्रेरणा देता है। मेरा साहित्य मनुष्य की नियति और उसकी संघर्षशील जिजीविषा पर आधारित है।

कार्यक्रम में दिल्ली से पधारी वरिष्ठ साहित्यकार डाक्टर सविता चड्ढा मुख्य अतिथि और वरिष्ठ गीतकार डॉ संजय जैन विशिष्ट अतिथि रहे। आयोजन में देश के विभिन्न हिस्सों से आए साहित्यकारों ने काव्यपाठ भी किया।

© राघवेन्द्र नारायण १४/१०/२०२५

इसे भी पढ़े   विधायक ने जनसुनवाई में समस्याओं के त्वरित समाधान के दिए निर्देश
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *