डंपर चालक की लापरवाही से सात बिजली के खंभे धराशाई, आधा दर्जन कॉलोनियों की बिजली गुल
वाराणसी (जनवार्ता)। पांडेयपुर पावर हाउस से मानसिक चिकित्सालय के पीछे स्थित आधा दर्जन कॉलोनियों में गुरुवार रात से अंधेरा पसरा है। देर रात एक बड़े डंपर के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए बिजली के तार में फंसा दिया, जिससे सात खंभे एक के बाद एक टूटकर गिर गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाईवे पर दौड़ने वाला भारी ट्रक जब संकरी गली से गुजर रहा था, तभी उसके ऊपरी हिस्से में तार फंस गए और खिंचाव से सभी पोल धराशाई हो गए। घटना के बाद क्षत्रधारी नगर कॉलोनी, लक्ष्मी नगर कॉलोनी, महादेव नगर कॉलोनी, अनौला, छोटा लालपुर समेत कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई।
विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर क्षति का आकलन किया और ट्रक चालक के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी। विभाग के अनुसार, खंभों की मरम्मत और बिजली आपूर्ति बहाल करने में समय लग सकता है।