देव दीपावली पर गंगा घाटों से 15 मीटर तक छोटी नावें आरक्षित

देव दीपावली पर गंगा घाटों से 15 मीटर तक छोटी नावें आरक्षित

डीजल नावें नमो घाट व रामनगर तक सीमित

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता)  । प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने देव दीपावली पर्व को दिव्य, भव्य एवं आलौकिक बनाने के लिए गंगा घाटों पर सुरक्षा, यातायात और नौकायन की चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि काशीवासी और देश-विदेश से आने वाले पर्यटक बिना किसी असुविधा के पर्व का दृश्यावलोकन कर सकें।

मंगलवार को सर्किट हाउस में कमिश्नर एस. राजलिंगम, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीणा और मुख्य विकास अधिकारी सहित अधिकारियों के साथ बैठक में मंत्री ने गंगा तट से 15 मीटर तक छोटी नावों के संचालन को आरक्षित करने पर जोर दिया। इसके बाद ही बड़ी नावें चलेंगी। बाहर से आने वाली डीजल संचालित नावों को नमो घाट एवं रामनगर किले के पास ही रोका जाए। गंगा में नावों के सुगम एवं सुरक्षित आवागमन के लिए आने-जाने के रूट का निर्धारण कर लिया जाए।

घाटों पर स्थानीय लोगों द्वारा लगाए जाने वाले डीजे पर केवल भजन प्रसारित हों और ध्वनि मानक के अनुरूप हो। घाटों की सीढ़ियों पर आवागमन बाधित न हो। वाहनों को जहां रोका जाए, वहां पार्किंग की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित हो, ताकि सड़कों के किनारे वाहन न खड़े हों। यातायात सुगम बनाने के लिए ठोस रणनीति अपनाई जाए।

मंत्री ने जिला प्रशासन को घाट समितियों, प्रमुख तालाबों, पोखरों और ग्रामीण क्षेत्रों में दीपक जलाने के लिए दीया, बाती व तेल का वितरण प्रमुखता से करने के निर्देश दिए। शहर के प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हो।

इसे भी पढ़े   जैतपुरा : दुकानदार पर जानलेवा हमला

लोगों से अपील करते हुए जायसवाल ने कहा कि पर्व पर भारी भीड़ के कारण यातायात दबाव बढ़ता है, इसलिए चार पहिया वाहनों का उपयोग केवल अत्यधिक आवश्यकता पर करें।

#DevDeepawali2025 #Kashi #Varanasi #GangaGhats #DivyaBhavyaKashi #RavindraJaiswal #NamoGhat #RamnagarFort #GangaAarti #Banaras

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *