गलत एफआईआर के विरोध में पूविविनि के एमडी से मिला सपा का प्रतिनिधिमंडल

गलत एफआईआर के विरोध में  पूविविनि के एमडी से मिला सपा का प्रतिनिधिमंडल

वाराणसी (जनवार्ता)। महानगर समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को पार्टी महानगर अध्यक्ष दिलीप डे एवं विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा के नेतृत्व में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने 26 जून को हुए शांतिपूर्ण प्रदर्शन के संबंध में चित्तईपुर थाने में दर्ज गलत एफआईआर को निरस्त करने की मांग की।प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि 26 जून 2025 को समाजवादी पार्टी द्वारा जन समस्याओं को लेकर विद्युत नगर के मुख्य गेट पर शांतिपूर्ण धरना व ज्ञापन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम की पूर्व सूचना प्रबंध निदेशक के पीए को दे दी गई थी।

प्रदर्शन के दौरान तेज बारिश के बीच ज्ञापन सौंपने के लिए प्रतिनिधि को बुलाया गया, लेकिन उनके द्वारा अव्यवहारिक व्यवहार करते हुए पत्रक लेने से इनकार कर दिया गया।इस दौरान मेंन गेट हल्के दबाव में खुल गया और गेट से लगभग 10-15 मीटर की दूरी पर मौजूद निगम के अजातशत्रु जी ने सौहार्दपूर्वक ज्ञापन प्राप्त किया, जिसके बाद प्रदर्शनकारी शांतिपूर्वक लौट गए।

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि अगले दिन समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ कि अवर अभियंता अमित कुमार सिंह ने 50 अज्ञात महिला-पुरुषों के खिलाफ झूठे आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज करा दी, जो पूरी तरह अनुचित है।प्रबंध निदेशक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन देते हुए कहा कि यह मामला कुछ गलतफहमी का परिणाम है, जो अब उनके संज्ञान में आ चुका है। वे एफआईआर निरस्त कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करेंगे।प्रतिनिधिमंडल में डॉ. ओ.पी. सिंह, महानगर महासचिव योगेंद्र यादव, राजू यादव, किशन दीक्षित, हारुन अंसारी, ओमप्रकाश जायसवाल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े   किशोरी ने खाया जहर,मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *