दशाश्वमेध घाट पर की मां गंगा की विशेष आरती
वाराणसी (जनवार्ता) । सावन के अंतिम सोमवार को नमामि गंगे के सदस्यों ने दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की विशेष आरती कर उनके रौद्र रूप को शांत करने की प्रार्थना की। इस दौरान सदस्यों ने राष्ट्रध्वज के साथ आरती की और द्वादश ज्योतिर्लिंग एवं गंगाष्टकम का पाठ कर मां गंगा से जलस्तर को और न बढ़ाने की गुहार लगाई।
नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला ने कहा कि मां भगवती से प्रार्थना की गई है कि वह अपने शांत स्वरूप में आकर तटीय क्षेत्रवासियों की रक्षा करें। उन्होंने बताया कि समृद्धिदायिनी, मुक्तिदायिनी और मोक्षदायिनी मां गंगा भारत की आस्था और अर्थव्यवस्था का आधार हैं, और उनकी प्रार्थना अवश्य सुनी जाएगी।
आयोजन में राष्ट्रहित की कामना के साथ भारत माता और गंगा माता के जयकारे लगाए गए। इस अवसर पर ध्रुव यादव, सुमित सिंह, शकुन मिश्रा, संजय जायसवाल सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।