हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज में डीआरडीओ वैज्ञानिक का विशेष व्याख्यान
वाराणसी (जनवार्ता) । हरिश्चंद्र पी. जी. कॉलेज में शनिवार को आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ और रसायन विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में डीआरडीई (डीआरडीओ) के साइंटिस्ट-जी एवं असोसिएट डायरेक्टर डॉ. संजय उपाध्याय उपस्थित रहे।
डॉ. उपाध्याय ने केमिकल और बायोलॉजिकल वेपन से होने वाले खतरों और उनके प्रतिकार पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सेना को प्रोटेक्टिव बनाने में रसायन विज्ञान, जंतु विज्ञान और वनस्पति विज्ञान के छात्रों की बड़ी भूमिका हो सकती है। उन्होंने छात्रों को केमिकल एवं बायोलॉजिकल सेंसर निर्माण में अनुसंधान की व्यापक संभावनाओं की ओर प्रेरित किया। साथ ही सुझाव दिया कि छात्र GATE परीक्षा के माध्यम से डीआरडीओ में अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 11 बजे दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन से हुआ। इस अवसर पर कॉलेज प्रशासन की ओर से डॉ. उपाध्याय का सम्मान भी किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. रजनीश कुँवर ने की, जबकि संचालन प्रो. अनिल कुमार एवं प्रो. रिचा सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन पूर्व छात्र प्रो. प्रभाकर सिंह ने प्रस्तुत किया।
इस मौके पर पूर्व छात्र रवि जैसवाल, प्रो. संजय श्रीवास्तव, प्रो. विश्वनाथ वर्मा, प्रो. शुभ्रा सिंह, प्रो. ममता वर्मा, प्रो. वंदना पांडे, प्रो. अशोक कुमार सिंह, डॉ. विजया सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।