गौ-तस्करी, जुआ, शराब के अड्डों पर थाना प्रभारी की कड़ी कार्रवाई, लोगों के मन में सवाल बरकरार  ‘जड़ तक पहुंच पाएगा यह अभियान!

गौ-तस्करी, जुआ, शराब के अड्डों पर थाना प्रभारी की कड़ी कार्रवाई, लोगों के मन में सवाल बरकरार  ‘जड़ तक पहुंच पाएगा यह अभियान!

चौबेपुर(जनवार्ता)। स्थानीय थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार और अन्य गैर-कानूनी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार ने बड़ा अभियान शुरू किया है। इस कार्रवाई के तहत गौवंश तस्करी, अवैध देशी कच्ची शराब बनाने और बेचने, तथा अवैध जुआ जैसी गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर कानूनी शिकंजा कसा जा रहा है।हालांकि, विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि इस क्षेत्र में ये अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहे हैं, जिन पर काबू पाने के लिए और भी व्यापक व कड़ी कार्रवाई की जरूरत है। सूत्रों के मुताबिक, गांजा विक्रेताओं, कच्ची शराब के धंधेबाजों, गौ-तस्करी के संगठित गिरोहों और जुआ घर चलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की आवश्यकता है।चौंकाने वाला पहलू यह है कि इन अवैध कारोबारों में केवल पुरुष ही नहीं, बल्कि महिलाएं भी बड़ी भूमिका निभा रही हैं। स्थानीय लोगों का मानना है कि जब तक इन गतिविधियों में शामिल सभी लोगों, चाहे वे पुरुष हों या महिला, के खिलाफ दृढ़ता से कार्रवाई नहीं होगी, तब तक इन पर पूरी तरह अंकुश लगाना मुश्किल होगा। वहीं थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार ने बताया कि उनकी टीम लगातार गश्त और गुप्त सूचनाओं के आधार पर ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। उन्होंने आम जनता से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा कि कोई भी ऐसी गतिविधि दिखे तो तुरंत थाने में सूचना दें, ताकि कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिल सके।
यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह अभियान इन अवैध धंधों की जड़ तक पहुंच पाता है, या फिर ये कारोबार सूचना के अभाव या संरक्षण के चलते फलते-फूलते रहेंगे।

rajeshswari
इसे भी पढ़े   पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत, साथी घायल
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *