कोचिंग से लौट रहे छात्र को अगवाकर पीटा

कोचिंग से लौट रहे छात्र को अगवाकर पीटा

सिर में गंभीर चोट, मुकदमा दर्ज

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता)। शिवपुर थाना क्षेत्र में कोचिंग से लौट रहे एक छात्र को अगवा कर बेरहमी से पीटने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। आरोपियों ने छात्र को जबरन बाइक पर बैठाकर मैदान में ले जाकर डंडों से बुरी तरह पीटा, जिससे वह बेहोश हो गया।

जानकारी के अनुसार, शिवपुर बाजार निवासी अनूप कुमार का 16 वर्षीय पुत्र रुद्र सिंह हरहुआ ब्लॉक स्थित ट्राई क्लासेज कोचिंग सेंटर में पढ़ता है। सोमवार शाम करीब छह बजे रुद्र अपने दोस्तों आदर्श और अभिषेक के साथ कोचिंग से लौट रहा था। इसी दौरान जयनगर कॉलोनी के पास कुछ युवक बाइक से पहुंचे और तीनों छात्रों को जबरन बाइक पर बैठाकर यूपी कॉलेज मैदान की ओर ले गए।

आरोप है कि मैदान में पहुँचते ही युवकों ने रुद्र पर हमला बोल दिया। उन्होंने उसे हाथ, लात, घूंसे और डंडों से तब तक पीटा, जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। इस दौरान मुख्य आरोपी ने अपनी पहचान लक्ष्मणपुर निवासी अभिषेक सिंह उर्फ बबूवान के रूप में बताई। उसने रुद्र को धमकी देते हुए कहा कि उसके पिता को बता दे कि पिटाई उन्होंने की है और दोबारा मिलने पर जान से मार दिया जाएगा।

घटना में रुद्र के सिर में गंभीर चोट आई, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर, पीड़ित परिवार की ओर से शिवपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।

शिवपुर थानाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं।

इसे भी पढ़े   भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के लिए मां गंगा की उतारी गई भव्य आरती
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *