सीएचसी हाथी बाजार, सेवापुरी में सी-आर्म मशीन से तीन मरीजों का सफल ऑपरेशन
वाराणसी (जनवार्ता) : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) हाथी बाजार, सेवापुरी में सी-आर्म मशीन की सहायता से तीन मरीजों के जटिल हड्डी रोगों का सफल ऑपरेशन किया गया। यह आधुनिक मशीन जिलाधिकारी के सहयोग से सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) फंड के माध्यम से प्राप्त हुई है, जिसने हड्डी रोग उपचार को नई गति प्रदान की है।
ऑपरेशन में 50 वर्षीय उद्देश गौतम (निवासी परसरा, पिंड्रा) के दाहिने पैर की टिबिया बोन, 41 वर्षीय रामआसरे मौर्य (निवासी वेसहुपुर, सेवापुरी) के बाएं हाथ की रेडियस बोन, और 55 वर्षीय कैलाश (निवासी हरसोस, सेवापुरी) के दाहिने हाथ की रेडियस बोन का प्लेटिंग किया गया। सभी ऑपरेशन ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. देवेंद्र कुमार की देखरेख में हुए। ऑपरेशन में फार्मासिस्ट सुनील कुमार, ओटी टेक्नीशियन सुभ्रांशु सिंह, और वार्ड बॉय सतेंद्र कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. करन गौतम ने बताया कि सी-आर्म मशीन की सहायता से ऑपरेशन की सटीकता बढ़ी है, जिससे मरीजों की रिकवरी तेज होने की उम्मीद है। ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. देवेंद्र कुमार ने कहा, “सी-आर्म मशीन ने ऑपरेशन प्रक्रिया को अत्यंत सुरक्षित और सटीक बनाया है।”
स्थानीय नागरिकों ने इस पहल को स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी कदम बताते हुए जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ), और स्वास्थ्य विभाग की टीम का आभार व्यक्त किया। इस सुविधा से क्षेत्र में हड्डी रोग उपचार को नया आयाम मिला है।