मिर्जामुराद : सऊदी अरब में युवक की संदिग्ध मौत, परिवार में शोक की लहर
वाराणसी (जनवार्ता)। मिर्जामुराद के गौर गांव निवासी 20 वर्षीय रहमान शाह पुत्र सचाऊ शाह की सऊदी अरब के अलकसीम में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। रहमान हाल ही में एक निजी कंपनी में नौकरी के लिए सऊदी अरब गया था और मात्र एक सप्ताह पहले ही घर से रवाना हुआ था। बुधवार को उसकी मौत की खबर गांव पहुंचते ही परिवार और पूरे क्षेत्र में मातम छा गया।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों के अनुसार, रहमान तीन भाइयों में सबसे छोटा और अविवाहित था। उसकी असमय मृत्यु ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया। शव को सऊदी अरब से भारत लाने के लिए परिजनों ने स्थानीय विधायक से संपर्क किया। विधायक प्रतिनिधि ने इस मामले में जिलाधिकारी से बात कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।