सारनाथ में बनेगा ताज ग्रुप का फाइव स्टार होटल

सारनाथ में बनेगा ताज ग्रुप का फाइव स्टार होटल

वीडीए ने तीन दिन में दी मंजूरी

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता)। काशी के ऐतिहासिक और पर्यटन नगरी सारनाथ में अब ताज समूह (IHCL) का गेटवे लक्जरी फाइव स्टार होटल बनेगा। वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना को मात्र तीन दिन में स्वीकृति प्रदान कर दी। यह होटल मेसर्स राज कॉम्प्लेक्स और IHCL के सहयोग से अकथा, वार्ड-सारनाथ में 9471.07 वर्ग मीटर भूमि पर बनेगा।

44.75 मीटर ऊंचे इस होटल का बिल्ट-अप एरिया 22,645 वर्ग मीटर होगा, जिसमें डबल बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और 10 मंजिलें शामिल होंगी। होटल में 192 प्रीमियम गेस्ट रूम, डबल स्टैक पार्किंग, बैंक्वेट हॉल, ऑल-डे डाइनिंग रेस्टोरेंट, स्विमिंग पूल, जिम, स्पा, योगा स्टूडियो और किड्स एरिया जैसी आधुनिक सुविधाएँ होंगी। बेसमेंट और ओपन पार्किंग में 190 वाहनों की पार्किंग क्षमता होगी।

परियोजना में पर्यावरण संरक्षण के लिए सोलर फोटोवोल्टाइक सेल, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग और फायर सेफ्टी सिस्टम की व्यवस्था होगी। VDA के अनुसार, सभी तकनीकी मानकों और विभागीय स्वीकृतियों का पालन किया गया है। उत्तर प्रदेश पर्यटन नीति के तहत परियोजना को विकास शुल्क में 100% छूट दी गई है।

यह होटल सारनाथ में पर्यटन को बढ़ावा देगा और क्षेत्र में आधुनिक सुविधाओं का नया आयाम जोड़ेगा।

इसे भी पढ़े   Lunar Eclipse: शरद पूर्णिमा पर लगेगा खंडग्रास चंद्रग्रहण
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *