चोलापुर में चोरों का आतंक
पुलिस चौकी के 200 मीटर दूरी से ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी

वाराणसी (जनवार्ता)। चोलापुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस की नाक के ठीक नीचे चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला गोसाईपुर पुलिस चौकी से महज 200-300 मीटर की दूरी पर घटित हुआ, जहां बीती रात करीब 2:30 बजे चोरों ने एक ट्रैक्टर और ट्रॉली चुरा ले गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें एक व्यक्ति ट्रैक्टर लेकर फरार होता दिख रहा है। लगातार हो रही चोरियों से क्षेत्रवासियों में भारी रोष व्याप्त है और पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
घटना पलहिपट्टी चौराहा, जेएस आईटीआई कॉलेज के सामने की है। पीड़ित विजय मिश्रा उर्फ पप्पू (पुत्र स्व. हौसला प्रसाद मिश्रा, निवासी गोसाईपुर छोटा) ने बताया कि उनका ट्रैक्टर-ट्रॉली घर के सामने खड़ा था। रात के अंधेरे में चोरों ने इसे चुरा लिया। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि वारदात गोसाईपुर पुलिस चौकी से नाममात्र की दूरी पर हुई, लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी।
चोलापुर क्षेत्र में पिछले कुछ समय से चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की सुस्ती और गश्त की कमी के कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं। क्षेत्र में डर का माहौल है और लोग रात में चैन की नींद नहीं सो पा रहे। ग्रामीणों ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से चोलापुर थानाध्यक्ष को तत्काल बदलने और चोरों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। थानाध्यक्ष का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही चोर पकड़े जाएंगे। हालांकि, क्षेत्रवासियों का विश्वास पुलिस पर से उठता जा रहा है।
यह घटना चोलापुर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवालिया निशान लगा रही है। देखना यह है कि पुलिस कब तक चोरों के इस आतंक पर लगाम लगा पाती है।

