दालमंडी में लंगड़ा हाफिज मस्जिद की ओर टूटेंगी कपड़ा दुकानें
प्रशासन ने किया मौका मुआयना

वाराणसी (जनवार्ता)। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर विस्तार के तहत दालमंडी क्षेत्र में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई तेज हो गई है। चौक क्षेत्र के बाद अब लंगड़ा हाफिज मस्जिद की ओर बनी कपड़ा दुकानों को हटाने की तैयारी है। मंगलवार सुबह जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया।
प्रशासन का कहना है कि नई सड़क मोड़ पर अफजल खान के मकान को हटाना जरूरी है, जिस पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का स्टे ऑर्डर है। इसके बावजूद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी रखने का दावा किया जा रहा है। एडीएम सिटी आलोक वर्मा ने बताया कि मस्जिद की ओर बनी कपड़ा मंडी को खाली कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
सोमवार रात बिना नक्शा पास मकान को तोड़ने पहुंची टीम को मकान मालिक ने हाईकोर्ट के स्टे का हवाला देकर रोक दिया। मंगलवार को दोबारा निरीक्षण के लिए टीम पहुंची। मकान मालिक अफजल खान ने कहा, “हाईकोर्ट का स्टे हमारे पास है। प्रशासन नोटिस दे, हम कोर्ट में जवाब देंगे। मनमाने बुलडोजर से हमारा परिवार कहां जाएगा?”
दूसरी ओर, समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने व्यापारियों से मिलने की दो बार कोशिश की। प्रशासन ने मंगलवार को उन्हें मिलने का समय दिया। सांसद ने चेतावनी दी कि कोर्ट केस लंबित होने तक कोई कार्रवाई कोर्ट की अवमानना होगी। समाजवादी पार्टी व्यापारियों के साथ खड़ी है और ध्वस्तीकरण का विरोध करेगी।

