कचहरी : वकीलों की पिटाई में घायल दरोगा की हालत गंभीर
वाराणसी (जनवार्ता): वाराणसी कचहरी परिसर में मंगलवार को वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच हुई मारपीट में घायल बड़ागांव थाने के दरोगा मिथिलेश प्रजापति की हालत गंभीर बनी हुई है। बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती दरोगा का इलाज चल रहा है, जहां उनकी पत्नी, परिजन और पुलिस टीम मौजूद है।
बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान कुछ देर के लिए उनकी हालत में सुधार हुआ था, लेकिन बाद में फिर से बिगड़ गई। घटना के बाद दरोगा को पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर किया गया।
इस मामले में अभी तक पुलिस अधिकारियों से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। दरोगा के परिजन उनकी स्थिति को लेकर चिंतित हैं। घटना की जांच जारी है, और कचहरी परिसर में तनाव का माहौल बना हुआ है।